Farmers Protest : MSP को लेकर PM Modi के बयान पर Rakesh Tikait ने दिया ये जवाब | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
On Monday, Prime Minister Narendra Modi addressed the Rajya Sabha amidst the heat of the farmers' agitation against agricultural laws. PM Modi in his address was MSP, is MSP and will be MSP, farmers should end the movement. Rakesh Tikait, leader of the Indian Farmers Union, commented on this statement. On the occasion of the conversation, Rakesh Tikait said that by withdrawing these bills, a law should be enacted on the MSP.

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन की तपिश के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने MSP था, MSP है और MSP रहेगा, किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए. इस बयान पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने टिप्पणी की. राकेश टिकैत ने कहा कि MSP को लेकर उलझाया जा रहा है। एमएसपी पर कानून बनने से ही देश के किसानों को फायदा होगा। एमएसपी पर कानून नहीं होने से ही व्यापारी किसानों को लूटते हैं। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून वापस हों और एमएसपी पर कानून बने, तभी समस्या का समाधान होगा।

#RakeshTikait #PMModi #oneindiahindi
Recommended