India vs England 1st Test : Team India's bowlers registers no ball record in Chennai |वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
England ended their first innings in the morning on Day 3 after amassing 578 in the first innings making most of winning the toss and batting first in the series opener in Chennai. It was England's second-highest first innings total in India, the previous highest achieved in 1985, also in Chennai.20 no balls in the first innings against England in Chennai thereby equaling their record at home. They were guilty of delivering 20 no balls against Sri Lanka when the visitors had put up a colossal 760 for 7 in Ahmedabad in the series opener in 2009. Zaheer Khan overstepped on 9 occasions, Ishant Sharma thrice and the spinner, Amit Mishra 8 times.

चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 578 रन बना दिए. कमाल की बल्लेबाजी इस टीम के द्वारा हुई. और भारतीय गेंदबाज पूरी तरह इस पहली पारी में फ्लॉप दिखे. तीसरे दिन 8 विकेट पर 555 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 578 रन पर सिमट गई। तीसरे दिन पहले घंटे के खेल में ही जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने विकेट हासिल कर इंग्लैंड को ऑलआउट किया। बुमराह ने डॉम बेस को 34 रन पर आउट किया जो अश्विन ने जेम्स एंडरसन को बोल्ड कर इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त की। हालाँकि, भारतीय गेंदबाजों ने जरा देर कर दी. और साथ ही कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किये. आपको बता दें, टीम इंडिया को मेहमान टीम को ऑलआउट करने के लिए 190.1 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी.

#TeamIndia #England #Chennai

Recommended