Joe Root fails to break MS Dhoni's big record in MA Chidambaram Stadium | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
A second double hundred in the last 5 innings for skipper Joe Root coupled with an attacking 82 by Ben Stokes were the highlights of the second day's play of the series opener in Chennai. England, resuming on Day 2 at 263 for 3 ended at 555 for the loss of 8 wickets. It is England's third-highest total in the first innings in a Test match in India and the highest in 36 years. The visitors are in a commanding position with the runs on the board to dictate the course of play over the next three days.

एमए चिदंबरम स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता रहा है. यहाँ इस मैदान पर रन खूब बनते हैं. दो तिहरे शतक का गवाह ये मैदान रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बल्लेबाजों का रिकॉर्ड शानदार रहा है. और सहवाग ने इसी मैदान पर अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2008 में उन्होंने 319 रन की पारी खेली थी। दूसरी सबसे बड़ी पारी भी भारतीय के नाम ही है साल 2016 में करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे। रनों के इस सिलसिले को बरकरार रखते हुए जो रूट ने पहले टेस्ट मैच में ही दोहरा शतक ठोक दिया. अपने 100वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के इस कप्तान ने डबल सेंचुरी लगाते ही कई बड़े रिकॉर्ड बना और तोड़ भी दिए. पर एक रिकॉर्ड है जो तोड़ नहीं सके. धोनी का ये रिकॉर्ड है.


#JoeRoot #TeamIndia #INDvsENG
Recommended