Gallantry Awards: जानिए कितने प्रकार के होते हैं सेना के 'वीरता पुरस्कार' ? | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
India has a total of six gallantry awards awarded to the bravest citizens of the country. Three gallantry awards were instituted on January 26, 1950 -- the Param Vir Chakra, the Maha Vir Chakra and the Vir Chakra. They were said to be in effect from August 15, 1947, when India got independence.

सरकार स्वतंत्रता के बाद से वीरता पुरस्कार देती आ रही है। ये साल में दो बार घोषित किए जाते हैं। यदि कोई वीरता वाला कार्य करता है तो उसे गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस सम्मान से नवाजा जाता है। भारत सरकार ने 26 जनवरी, 1950 को प्रथम तीन वीरता पुरस्कार परम वीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र देने शुरू किए थे। इन्हें 15 अगस्त 1947 से प्रभावी माना गया है।

#GallantryAwards #ParamVirChakra #MahaveerChakra #OneindiaHindi
Recommended