अंडर गारमेंट खरीदते वक्त महिलाएं ना करें ये गलती, शरीर को झेलना पड़ेगा नुकसान | Boldsky

  • 3 years ago
अंडर गारमेंट लेते समय उसके साइज का ध्यान रखें क्योंकि अक्सर महिलाओं को तीन साइज स्मॉल, मीडियम व लार्ज का पता होता है और वे इन्हीं में से अपनी पैंटी का चुनाव करती हैं। हालांकि महिलाओं को अपनी बॉडी टाइप व साइज के अनुसार ही अंडर गारमेंट का चुनाव करना चाहिए। वैसे भी बाजार में अंडर गारमेंट के अब और भी साइज अवेलेबल हैं। अंडर गारमेंट लेने से पहले अपने कपड़ों पर गौर कर लें कि आप अधिकतर क्या पहनती हैं? यदि आप निचली कमर की पैंट या स्कर्ट पहनती हैं तो निचली कमर तक की अंडर गारमेंट लें। सूट सलवार या साड़ी के लिए तो सामान्य कॉटन की अंडर गारमेंट ही उपयुक्त होती है। लेकिन अगर आप कोई ऐसी वेस्टर्न ड्रेस पहनने जा रही हैं तो ध्यान रखें कि आप की अंडर गारमेंट का रंग भी ड्रेस से मेल खाता हुआ हो। ऐसा नहीं करने पर आप की अंडर गारमेंट का रंग पूरी दुनिया को दिख जाएगा। वैसे भी आप को लगभग हर रंग की अंडर गारमेंट को अपने पास रखना चाहिए। न जाने कब या कौन सी ड्रेस के साथ आपको किस अंडर गारमेंट की आवश्यकता पड़ जाए।

#UnderGarmentKharidteWaqtNaKareYehGalati

Recommended