कितने घंटों बाद तक खा सकते हैं Fridge में रखा खाना | Boldsky
  • 3 years ago
Food should not be wasted, we all know, but it is often seen that those who have a fridge in their house keep the remaining food in it and take it out when they want. . This is especially seen in cities, because the number of working people there is more and either they do not get time to cook or they are unable to make it. In such a situation, they cook food once and keep it in the fridge and eat it for several days. It seems convenient for them to do this, but perhaps they do not know that food kept in the refrigerator for too long can be harmful to health.

भोजन को बर्बाद नहीं करना चाहिए, ये तो हम सभी को पता है, लेकिन अक्सर ये देखने को मिलता है कि जिनके घर में फ्रिज है, वो बचे हुए खाने को उसमें रख देते हैं और जब मन करता है तब उसे निकाल कर खा लेते हैं। खासकर शहरों में ऐसा ज्यादा देखने को मिलता है, क्योंकि वहां कामकाजी लोगों की संख्या ज्यादा है और या तो उन्हें खाना बनाने का समय नहीं मिलता या फिर वो बना नहीं पाते। ऐसे में वो एक ही बार खाना बनाकर फ्रिज में रख देते हैं और कई दिनों तक उसे खाते रहते हैं। ऐसा करना उनके लिए सुविधाजनक तो लगता है, लेकिन शायद वो ये नहीं जानते कि फ्रिज में ज्यादा देर तक रखा खाना भी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

#Fridgefood #Food #Healthyvideo
Recommended