Fridge में रखा बासी आटा आपकी सेहत के लिए है खतरा | Boldsky
  • 6 years ago
We need to follow basic rules to avoid any health issues during cooking. From years, almost all of us use to keep flour in fridge. But, here we will let you know the bad impact of preserving flour in fridge . It brings bad health and causes various health issues. Watch the above video and know the whole story.

अच्छी सेहत के लिए हमारा खान पान सही होना जरूरी है.. कई बार हम उचित डाइट तो लेते है लेकिन, उसके बाद भी हमारा सेहत बेहतर नहीं हो पाता है। इसके पीछे कई कारण होते है..कई बार हम खाना बनाते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते है जिनका अंदाजा हमें नहीं लग पाता । कई सालों से हम सब रोटी बनाते वक्त बचे हुए आटे को फ्रिज में रख देते है.. लेकिन, क्या आप जानते है कि वहीं बचा हुआ आटा हमारी सेहत के लिए जहर है.. जी हां, अगर आप भी बासी आटे से रोटी बनाकर खाते है तो सावधान हो जाएं.. इससे आपकी सेहत पर बुरा असर होता है और कई कारणों से बीमारी से ग्रसित हो जाते है ।
Recommended