R Ashwin makes huge statement, says -I can call myself the best spinner| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

R Ashwin has toured Australia on multiple occasions with the Indian team, but the latest trip will have to be the most memorable one. Not only did the 34-year-old leave a mark with the ball -- neutralising the threat posed by Australia’s batsmen, especially Steve Smith and Marnus Labuschagne, but Ashwin also delivered with the bat when it mattered.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन किया। 3 मैचों में अश्विन ने 12 विकेट अपने नाम किये यहां तक की जब टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच भारत जब हारने की कगार पर थी तब उन्होंने हनुमा विहारी के साथ मिलकर साढ़े 3 घंटे बल्लेबाज़ी कर भारत की हार को टाल दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने कहा कि पिछले दो सालों में उन्होंने विदेशी दौरे पर इतना अच्छा प्रदर्शन कर दिया है कि वह बेस्ट स्पिनर कहे जा सकें।

#INDvsAUS #RAshwin #SENA
Recommended