India vs Australia : Steve Smith supports Virat Kohli decision on Paternity Leave| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छुट्टी पर चले गए हैं. पैटरनिटी लीव पर कोहली हैं और अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरिज में शरीक नहीं हो पाएंगे. एडिलेड टेस्ट मैच में कोहली ने कप्तानी की. और अब अजिंक्य रहाने टीम इंडिया को संभालेंगे. कोहली के बीच दौरे पर जाने की वजह से कई लोगों को नाराजगी भी है. चूँकि, टीम इंडिया इस समय हार रही है. टीम की हालत बुरी है. एडिलेड टेस्ट मैच में जिस तरह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. वो शर्मनाक है. ऐसे में कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि कोहली को टीम इंडिया के साथ रहना चाहिए था. जबकि कोहली पिता बनने वाले हैं और दौरे पर आने से पहले ही उन्होंने छुट्टी के लिए अर्जी दे दी थी. वो वाईफ अनुष्का शर्मा के साथ रहेंगे.

Australia batsman Steve Smith on Tuesday said the absence of Indian skipper Virat Kohli for the remaining three Test matches is going to be a "big loss" for visitors. Kohli would not be there for the visitors for the remainder of the series as he will be heading back home after being granted paternity leave by the Board of Control for Cricket in India (BCCI). Smith said there must have been pressure on the Indian skipper to stay with the team and appreciated Kohli for making the choice of being at home for the birth of his first child.

#ViratKohli #SteveSmith #TeamIndia
Recommended