BCCI has introduced a new fitness test for the Indian cricket team | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
BCCI has introduced a new fitness test for the Indian team, called the time trial test. Players would need to clear the test alongside the existing yo-yo test.Fitness has played an important role in the Indian cricket team's transition from a competitive team to a world-beating side. The introduction of Yo-Yo test helped the team shape players for the future, and now the BCCI has introduced another test to help the team scale bigger heights.

भारतीय टीम में जगह बनाना किसी भी खिलाड़ी के आसान नहीं है। अब टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ फिटनेस का स्तर भी शानदार होना चाहिए और इसके लिए खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट भी पास करना होता है। अब भारतीय खिलाड़ियों के फिटनेस के स्तर को और बढ़ाने के लिए बीसीसीआइ एक नया टेस्ट इंट्रोड्यूस किया है। इसका नाम है 'टाइम ट्रायल टेस्ट'। टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अब यो-यो के साथ साथ इस टेस्ट को भी पास करना खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

#BCCI #IndianTeam #Fitnesstest

Recommended