India vs Australia : Rishabh Pant fastest to complete 1000 runs in Test cricket | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago



Rishabh Pant added another feather to his cap on Tuesday as he broke former India captain MS Dhoni's record and became the fastest Indian wicketkeeper to score 1000 Test runs during the ongoing final Test vs Australia at the Gabba. Rishabh Pant achieved the milestone in 27 innings surpassing MS Dhoni who had taken 32 Test innings to score 1000 runs. Notably, Pant had also become the fastest Indian wicket-keeper to claim 50 dismissals in Test cricket back in 2019 vs West Indies.

गाबा टेस्ट में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने हजार रन पूरे कर लिए हैं. साथ ही कई बड़े दिग्गजों को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया है. ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने छोटे से टेस्ट करियर में जल्दी ही हजार रन पूरे कर लिए. और दिलचस्प बात ये है कि ऋषभ पंत ने कई बड़े विकेटकीपरों को पछाड़ दिया है. ऋषभ पंत ने अपने हजार टेस्ट रन पूरे करने के लिए सबसे कम 27 पारियों का सहारा लिया. इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. जिन्होंने ये कारनामा 32वीं टेस्ट पारियों में किया था. यानी अब ऋषभ पंत ने अपने आदर्श धोनी को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट में रिधिमान साहा भी हैं. पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने हजार रन 37वीं पारी में पूरा किया था. किसी भी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए ये आंकड़ें शानदार है. और लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे ऋषभ पंत ने इस कारनामे के साथ जवाब दे दिए हैं.

#RishabhPant #MSDhoni #GabbaTest
Recommended