Rishabh Pant smashes 89 runs in Team India's victory over Australia in Gabba|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Rishabh Pant and his love affair with the fourth innings continued at the Gabba as India chased down a record target to win the Border-Gavaskar trophy with three overs and three wickets to spare on the last day of the series. Pant averages 43.52 in Test cricket but in the fourth innings it shoots up to an astonishing 87, which includes two hundreds and four half-centuries– one of which was the unbeaten 89 on Tuesday. Batting in the fourth innings of a Test match is indeed a challenging task. From a crumbling surface to the pressure of chasing a target, it is anything but easy. Hence, a crucial knock played in the fourth innings can prove decisive and that is exactly what Pant did.

रिषभ पन्त ने ब्रिसबेन में वो कारनामा कर दिखाया है. जो आजतक किसी भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने नहीं किया था. रिषभ पन्त ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कमाल की पारी खेली. 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत भी दिला दी. रिषभ पन्त की ये पारी आने वाले कई सालों तक याद रखी जाएगी. जिस टेम्परामेंट और इंटेंट से रिषभ पन्त ने बल्लेबाजी की है. वो अद्भुत और अकल्पनीय थी. भारत ने रिषभ पन्त की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेटों से हरा दिया. और 2-1 से सीरिज अपने नाम कर ली. टीम इंडिया को ब्रिसबेन में जीत के लिए 328 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था और दूसरी पारी में कंगारू टीम की घातक गेंदबाजी के सामने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था, लेकिन भारतीय टीम के कम अनुभवी खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि भारतीय टीम का भविष्य उज्जवल है.



#INDvsAUS #TeamIndia #Gabba
Recommended