राजस्थान विवि: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बिलों पर विवाद
  • 3 years ago

राजस्थान विवि के बिलों पर विवाद
परिषद ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप
विवि परिसर में किया प्रदर्शन
छात्रावास शुरू करने की भी की मांग
राजस्थान विश्व विद्यालय के छात्र संघ कार्यालय की ओर से पिछले दिनों सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर लगाए गए बिलों पर विवाद जारी है। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिलों का भुगतान रोके जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान विवि परिसर में प्रदर्शन किया। परिषद के महानगर मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि पिछले दिनों राजस्थान विवि छात्रसंघ की ओर से विश्वविद्यालय के कुलपति को 11 लाख 67 हजार रुपए की राशि के बिल सौंपे गए हैं जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हुए खर्चों का हवाला दिया गया है। जबकि वास्तविकता तो यह है कि विवि में जो भी सांस्कृतिक समारोह होते हैं उनके पूरे बिल पहले ही उठा लिए गए थे लेकिन अब छात्रसंघ ने फर्जीवाड़ा कर 11 लाख 67 हजार रुपए के नए बिल लगा दिए। होशियार मीणा ने आरोप लगाया कि कुलपति पर राजनीतिक दवाब बनाकर राशि उठाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि राशि को लेकर बनाई गई दो कमेटियां बनाई गई थीं और कमेटियों ने क्रय विक्रयम समिति द्वारा जानकारी ली तो ऐसी कोई राशि खर्च होने की बात सामने नहीं आई। जिसके बाद दोनों कमेटियों ने रिपोर्ट सौंपी भी दी, लेकिन अब दबाव बनाकर एफओ वित्त से बजट पास करवाने की कोशिश की जा रही है। मीणा ने कहा कि आज हमने सांकेतिक प्रदर्शन किया लेकिन यदि यह राशि जारी की गई तो परिषद इसके विरोध में उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने पीजी में 20 फीसदी सीटें बढ़ाए जाने, छात्रावासों को तुरंत प्रभाव से खोले जाने आदि की भी मांग की।
Recommended