घायल परिंदों के लिए ऑपरेशन फ्री स्काई
  • 3 years ago

जिससे बच सके परिंदों की जान
16 बर्ड रेस्क्यू सेंटर्स बनाए
मोबाइल यूनिट भी करेगी घायल पक्षियों का उपचार
हर साल की तरह इस बार फिर पशुपालन विभाग ने पिछले 22 साल से ऑपरेशन फ्री स्काई चला रहे वल्र्ड संगठन के साथ मिलकर घायल परिंदों को बचाने की पहल की है। ऑपरेशन फ्री स्काई के विशेष पोस्टर का विमोचन पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य सचिव डॅा. प्रवीण कुमार सेन ने किया। वहीं पॉली क्लीनिक में विभाग के उपनिदेशक डॉ. जितेंद्र राजोरिया ने बताया कि पतंग की डोर से घायल परिन्दों को बचाने के लिए शहर को 16 भागों में बांट कर 'क्षेत्रीय बर्ड रेस्क्यू सेन्टरÓ बनाए है, जिसके तहत पशु चिकित्सालय पॉली क्लिनिक एम.आई.रोड, हीरापुरा, गांधी नगर, दुर्गापुरा, नाहरी का नाका, सिरसी, हरमाड़ा, पुरानी बस्ती, आदर्श नगर, आमेर, जगतपुरा, मानसरोवर, जयपुर उत्तर, झोटवाड़ा, सांगानेर, जयपुर पशु चिकित्सालयों में 18 पशुचिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे, साथ ही समस्त शहरवासियो से अपील की जाती है कि घायल पक्षी दिखने पर वह संबंधित क्षेत्र के' क्षेत्रीय पशुचिकित्सालयÓ मे सुबह 9 से 6 बजे तक उपचार दिलवाएं।
Recommended