कोतवाली पुलिस ने चोरी के माल सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार

  • 3 years ago
शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकडे गए चोरों के पास से चोरी के तीन लोहे के गाटर बरामद किए है।  शहर कोतवाली क्षेत्र के बढती चोरी की घटनाओं को रोके जाने के लिए पुलिस ने एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया। जिसमें पुलिस ने देर रात्रि चेकिंग के दौरान एक सूचना पर मौहल्ला काकानगर से दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकडे गए युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि गत 11 जनवरी की रात्रि उन्होने मौहल्ला काकानगर से तीन लोहे के गाटर चोरी किए थे। जिसके संबंध में निर्माणाधीन मकान के ठेकेदार अनवर पुत्र हाजी कयूम ने मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर गाटर बरामद करते हुए चोरों को जेल भेज दिया। चोरों ने अपने नाम देवेन्द्र पुत्र सुभराम व प्रदीप पुत्र लीलू निवासीगण ग्राम शामली शामला थाना झिंझाना बताया है। 

Recommended