बिसवां चोरी के माल सहित दो अभियक्त गिरफ्तार

  • 3 years ago
सीतापुर- कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के माल व कार एवं अवैध तमंचे सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक थाना बिसवां में दर्ज मु0अ0स0 532/20 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0स0 475/20 धारा 457/380 भादवि से संबंधित चोरी गए माल के साथ 2 अभियुक्तों रियाज पुत्र वकील एवं छोटू उर्फ साबिर पुत्र आशिक अली को एक देशी अवैध तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस तथा एक कार वर्ना के साथ पुरैनी पुल के निकट से रात लगभग डेढ़ बजे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है वहीं मौका पाकर एक अभियुक्त कासिम फरार हो गया है।

Recommended