Coronavirus Vaccination: India में July तक 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी |वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

Corona virus vaccination program is starting in India from 16 January. In the first phase, preparations are being made to vaccinate 300 million people. This work will be completed by July. In India, vaccination will be given to 30 crore health workers, frontline workers and other very needy people in the initial phase. After completion of this work by July, other citizens of the country will be vaccinated.

भारत में 16 जनवरी से कोरोना वायरस वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरु हो रहा है. पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है. जुलाई तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. भारत में शुरूआती चरण में 30 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और अन्य बेहद जरूरतमंद लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. जुलाई तक इस काम को पूरा करने के बाद देश के अन्य नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

#CoronaVaccine #CoronaVaccination
Recommended