Rohit Sharma, Shubman Gill breaks 53 years old record in Sydney Test| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
A couple of days after ending an 11-year-old jinx, Rohit Sharma and Shubman Gill added another 70+ opening partnership in India's second innings of the SCG Test, in the process batting out another 20+ overs in an innings for the second successive time. Incidentally, this is only the second occasion when Indian openers had stitched together 50+ stands in both innings of a Test in Australia. Abid Ali and Farokh Engineer had achieved that feat for India at the same venue in 1968.


रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है. भारत की इस सलामी जोड़ी ने 53 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जी हाँ, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 53 सालों के बाद शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी, ऐसी भारतीय जोड़ी बनी जिन्होंने दोनों इनिंग्स में 50 प्लस साझेदारी की. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में फारुख इंजीनियर और आबिद अली की ओपनिंग जोड़ी ने एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 प्लस साझेदारी की थी. वो साल 1968 का दौरा था. जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया गयी हुई थी. इसके बाद से कोई भी भारतीय सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पेस अटैक के सामने टिक नहीं पायी. 53 सालों के बाद तीसरे टेस्ट मैच में सिडनी में रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ पहली पारी में 70 रनों की साझेदारी की. इसके बाद दूसरी पारी में 71 रनों की साझेदारी की.


#ShubmanGill #RohitSharma #INDvsAUS
Recommended