Madhavsinh Solanki: KHAM फार्मूले से Gujarat में एक क्षत्र राज करने वाला नेता | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Madhavsinh Solanki was Chief Minister of Gujarat four times between 1976 and 1990. He is remembered for cobbling together the KHAM (Kshatriya, Harijan or Dalit, Adivasi, Muslim) social coalition to gain electoral upper hand in Gujarat in the 1980s. He was the longest-serving Chief Minister of the state before Narendra Modi.

कांग्रेस के दिग्गज नेता और गुजरात के पूर्व सीएम माधव सिंह सोलंकी का निधन हो गया। सोलंकी 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने 94 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। सोलंकी ने देश के विदेश मंत्री का पद भी संभाला था। गुजरात की राजनीति में सोलंकी का बड़ा कद था। वे जातिगत से लेकर राजनीतिक समीकरण तक साधने में निपुण माने जाते थे। माधव सिंह सोलंकी को KHAM थ्योरी का जनक माना जाता है। KHAM यानी कि क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम. 1980 के दशक में उन्होंने इन्ही चार वर्गों को एक साथ जोड़ा और प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए.

#MadhavsinghSolanki #GujaratNews #MadhavsinghSolankiDeath

Recommended