Jaswant Singh passed away: जसवंत सिंह का निधन, जानें उनका राजनीतिक सफर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Jaswant Singh, a former cabinet minister and one of the founding members of the BJP, has passed away. He was 82 years old and in a coma for the past six years. Jaswant Singh, who was in the Indian Army, later joined politics. In 1960, Jaswant Singh resigned from the post of Major in the Army and joined the political arena. He was at the helm of his career in the Atal Bihari Vajpayee-led government, having held ministries like defense, foreign and finance between 1996 and 2004.

पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक जसवंत सिंह का निधन हो गया है। वह 82 साल के थे और पिछले छह साल से कोमा में थे।भारतीय सेना में रहे जसवंत सिंह ने बाद में राजनीति का दामन थाम लिया था.जसवंत सिंह 1960 में सेना में मेजर के पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक के मैदान में उतरे थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व वाली सरकार में वो अपने करियर पर शीर्ष पर थे, उन्‍होंने 1996 से 2004 के बीच रक्षा, विदेश और वित्‍त जैसे मंत्रालयों का जिम्‍मा संभाला।

#JaswantSinghPassedAway #JaswantSingh

Recommended