IPL 2021 Auction likely to be held on 11 February, Venue yet to be decided| Oneindia Sports
  • 3 years ago
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए बहुत सारी बातें अब तक उठती रही है. पहले कहा जा रहा था कि इस बार आठ नहीं दस टीमें हिस्सा लेंगी. इसके बाद बीसीसीआई ने साफ़ कर दिया कि आईपीएल के 15वें सीजन में टीमें बढ़ेगी. इस सीजन नहीं. फिर मेगा ऑक्शन को लेकर भी अपडेट दिया गया कि इस साल नहीं होने वाला. अब मिनी ऑक्शन को लेकर बड़ी खबरें निकलकर सामने आई है. जी हाँ, छोटी नीलामी इस बार होने वाली है. और इसको लेकर तारिख भी सामने आ गयी है. 11 फरवरी को आईपीएल की नीलामी होगी. PL गवर्निंग काउंसिल ने सभी 8 फ्रैंचाइजी को 20 जनवरी तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने को कहा है. काउंसिल ने सोमवार को वर्चुअल मीटिंग के जरिए इसपर बातचीत की. हालांकि IPL 2021 की तारीख और वेन्यू पर अभी फैसला नहीं लिया गया है.

The Indian Premier League (IPL) 2021 auction is likely to be held on February 11. According to the information available, the IPL has also set January 20 as the deadline for the eight franchises to submit the lists of retained and released players. IPL Governing Council met on Monday. The decision of the venue of the auction still stays pending. The pandemic situation is yet to fully improve and that is the reason IPL Governing Council is yet to decide whether IPL 2021 will take place in India or once again it will be played at a foreign location.

#IPL2021 #TeamIndia #Sydney
Recommended