Marnus Labuschagne praises Ashwin and Bumrah for their bowling performance | Oneindia Sports
  • 3 years ago
Labuschagne’s team goes into the third Test of a pandemic-affected home season reeling from a spectacular comeback by India that has left the four-Test series all square. Australia’s batting has been so frail (Labuschagne himself is yet to score a half-century) that even with a make-shift bowling line-up India got to them. So if Labuschagne didn’t think it fit to dwell much on fond recollections of SCG, it was because increasing Australia’s run-rate and tackling Ravichandran Ashwin needed greater attention going into the third Test starting on January 7.

अश्विन के कहर से ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय सकते में हैं. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर करना क्या है? कैसे अश्विन की गेंदबाजी का काट निकाला जाएगा. क्योंकि वो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर वक्त बिताने का मौका ही नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से कंगारू टीम पर काफी दबाव बढ़ता जा रहा है. साथ ही मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली हार ने परेशानियां बढ़ा दी है. उधर, बुमराह लगातार छोटी गेंदें डालकर स्मिथ को बैकफुट पर धकेल देते हैं और फिर लेग स्टम्प पर गेंद डालकर आउट कर देते हैं. स्टीव स्मिथ को रोकने में अब तक भारतीय टीम कामयाब हुई है. इसी वजह से भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर काफी भारी रहा है.

#SteveSmith #INDvsAUS #Ashwin
Recommended