India vs Australia 2nd Test : Marnus Labuschagne gets injured on Siraj Bouncer| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही कहर ढा दिया है. अपनी गेंदबाजी से उन्होंने विकेट चटकाए हैं. साथ ही तेज गेंदबाजी से बल्लेबाज का सिर भी फोड़ रहे हैं. सिराज ने लगभग मार्नस लबुशेन को घायल ही कर दिया था. मोहम्मद सिराज की एक बाउंसर मार्नस लबुशेन के हेलमेट पर जाकर लगी थी. इसके बाद कुछ देर के लिए खेल को भी रोकना पड़ा था. हालांकि, बाद में मार्नस लबुशेन के रूप में मोहम्मद सिराज ने अपना पहला टेस्ट विकेट हासल किया. ड्रीम डेब्यू रहा भारत के इस नौजवान गेंदबाज का. कमाल की गेंदबाजी की. पर बात करते हैं उस खतरनाक बाउंसर की. दरअसल, यह घटना हुई पारी के 36वें ओवर में जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने मार्नस लाबुशेन थे.

Siraj bowled a bouncer and Marnus went for the pull shot, but he was late on the ball and copped a blow on the helmet. Thereafter, Shubman Gill took the catch in the slip cordon. The Indian fielders reckoned that the ball had brushed the bat or the glove and hence, appealed in unison. But the umpire didn’t give the batsman out, much to Australia’s relief. In the meantime, Ajinkya Rahane, who’s standing in for Virat Kohli, checked on Labuschagne quite immediately after the latter was injured. The concussion protocols were carried out and the batsman was deemed safe by the doctors.

#Siraj #Labuschagne #INDvsAUS
Recommended