Haryana: शिक्षक पिता ने 6 बेटियों को बनाया Scientist, कभी लोग मारा करते थे ताने । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Six daughters of the teacher of village Bhadana have surpassed sons in illuminating their father’s name. Four out of six daughters are living abroad and doing research in various important fields. Research on one daughter’s cancer has been approved. At the same time, two daughters are research professors in two universities living in the country and are doing research work. Now in Navratri, the teacher sees his six daughters Durga Swaroopa. Excited with enthusiasm and gaiety on the research of daughters, teachers tell that my-loins are more than the loops.

हरियाणा के सोनीपत के गांव भदाना के शिक्षक की छह बेटियां अपने पिता का नाम रोशन करने में बेटों से भी आगे निकल गई हैं । हरियाणा के सोनीपत के भदाना गांव में रहने वाले जगदेव दहिया की जिनकी 6 बेटियां और एक बेटा है और उनकी सभी बेटियां अपने पिता का सिर गर्व से उचा कर रही है । जगदेव दहिया की छह बेटियां हैं। सबके पास पीएचडी की डिग्री है। सभी वैज्ञानिक हैं। छह में से पांच बेटियां तो सरकारी नौकरी लग चुकी हैं। इनमें से चार बेटी तो कनाडा और अमेरिका में काम कर रही हैं।

#MadanaVillage #Haryana #JagdevDahiya #sixrealsistersscientists

Recommended