Farmers Protest: किसानों ने सरकार के बातचीत के प्रस्ताव को किया खारिज, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Farmers, who are demanding the withdrawal of agricultural laws from the central government, today said that unless a concrete agenda comes from the government, talks will not take place. You have to talk with an open heart, modifications will not work. Social activist Yogendra Yadav said in a press conference today that this movement belongs to all farmers.

दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार के बातचीत के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. किसानों का कहना है कि जबतक सरकार कोई ठोस प्रस्ताव नहीं देती है तबतक अब बातचीत नहीं हो सकता. सरकार कानून में संशोधन की बात कह रही है जबकि हम कानून को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. हम किसी तरह के संशोधन को राजी नहीं हैं. सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये आंदोलन सभी किसानों का है.

#FarmersProtest #FarmLaws #OneindiaHindi
Recommended