फिर शुरू हुआ गुंडा विरोधी अभियान, परिजनों की जान देने की धमकी भी नहीं रुकवा पाई कार्रवाई
  • 3 years ago
इंदौर में करीब एक सप्ताह से ठंडी पड़ी नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की एंटी माफिया मुहिम एक बार फिर शुरू हो गयी है| इसी के तहत आज नगर निगम की टीम ने दो सूचीबद्ध अपराधियों के अवैध निर्माण ध्वस्त किये| सुबह निगम ने सबसे पहले पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के बम्बई बाजार में अतहर बेग नाम के सूचीबद्ध अपराधी के बहुमंजिला अवैध निर्माण को धराशायी किया। उसके बाद निगम का दस्ता छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में मोइनुद्दीन नाम के गुंडे के रसूख वाले इलाके में पहुंचा, जहां लिस्टेड बदमाश मोइनुद्दीन का अवैध निर्माण भी निगम के अमले ने ध्वस्त कर दिया| कार्रवाई के दौरान उस समय जमकर हंगामे के हालात बने जब अपराधी की महिला परिजनों ने जान देने की धमकी देकर कार्रवाई रुकवाने की कोशिश की। हंगामे के बीच पुलिस और निगम की महिला कर्मचारियों ने बमुश्किल महिलाओं को घर से बाहर निकाला, बाद में घर खाली करवाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जबकि हंगामा कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया, हालाँकि कार्रवाई के बाद उन्हें छोड़ दिया गया| सतर्कता के बतौर कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में दल बल मौजूद रहा तो वही कुछ रास्ते भी पुलिस ने बंद किए। 
Recommended