निगम की लापरवाही के बाद निगम आयुक्त ने किया जर्जर भवनों का निरीक्षण
  • 4 years ago
इंदौर नगर निगम की जर्जर मकान हटाने के दौरान सामने आई लापरवाही के बाद निगम आयुक्त ने शहर के मध्य क्षेत्र स्थित जर्जर भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने साफ कर दिया कि मानसून से पहले ऐसे 25 मकानों को ध्वस्त किया जाएगा जो अति खतरनाक स्थिति में है। दरअसल इंदौर नगर पालिका निगम ने जर्जर भवनों के खिलाफ अपनी मुहिम शुरू कर दी है, इसी कड़ी में मंगलवार को जहां नगर निगम ने एक साथ तीन जर्जर भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की थी तो वही हुकुमचंद मार्ग स्थित भवन हटाने के दौरान निगमकर्मियों की बड़ी लापरवाही भी सामने आई थी, जिसके बाद निगम आयुक्त ने तीन हिस्सों में बंटे रिमूवल विभाग का जिम्मा दोबारा अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह को सौंप दिया है, साथ ही निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने अपर आयुक्त के साथ शहर के मध्य क्षेत्र स्थित जर्जर भवनों के हालातों का निरीक्षण भी मौके पर पहुंचकर किया। आयुक्त प्रतिभा पाल ने आज सराफा बाजार, खजूरी बाजार, और कपड़ा बाजार स्थित जर्जर भवनों की स्थिति देखी। निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि निगम ने कुल चिन्हित 125 जर्जर भवनों में से 25 अति खतरनाक घोषित मकानों की सूची तैयार की है, जिन पर मॉनसून से पहले कार्रवाई की जाएगी। 
Recommended