निगम कवायद: इंदौर बंटा 5 झोन में, हर झोन में अपर आयुक्त संभालेंगे जिम्मेदारी

  • 4 years ago
इंदौर में कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉक डाउन पर नगर निगम ने भी अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है। नगर निगम ने तय किया है कि इंदौर शहर को लॉक डाउन के दौरान पांच जोनों में डिवाइड किया जाएगा और हर जोन की जवाबदारी एक अपर आयुक्त के पास होगी। अपरआयुक्त की जवाबदारी होगी कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जाए, साथ ही साथ शहर में साफ सफाई की व्यवस्था भी बेहतरी के साथ बनी रहे।दरअसल लॉक डाउन की घोषणा के बाद नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह नगर निगम पहुंचे और तय किया कि लॉक डाउन के दौरान शहर को पांच जोनों में विभाजित किया जाएगा, हर जोन पर एक अपर आयुक्त को तैनात किया जाएगा। आयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान की व्यवस्थाओं को संभालने की पूरी जवाबदारी जोन में विभाजित किए गए अपर आयुक्त की होगी। निगमायुक्त आशीष सिंह के मुताबिक उनका पूरा प्रयास रहेगा कि आम लोगों को असुविधा ना हो, उसके लिए आज से पूरी कार्ययोजना तैयार की गई है।

Recommended