Coronavirus New Strain | New Strain of Coronavirus | Coronavirus in Britain | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Union Health Ministry has given information on the new strain of Corona virus by holding a press conference. According to the Ministry of Health, the vaccine that is currently being developed will not have any effect on the mutation, that is, despite the mutation, the vaccine will be effective. There is nothing to worry and panic is also not needed. No signal of mutation has been seen in our country. The Health Ministry further said that the mutation of the virus in the UK has seen that the infection spreads more in each other. The Union Health Ministry issued a standard of procedure after Corona arrived in Britain with a new and dangerous strain And big news of the day.

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जो वैक्सीन अभी डेवलप हो रहे हैं म्यूटेशन से उसपर कोई असर नहीं होगा, यानी म्यूटेशन के बावजूद वैक्सीन कारगर होगी. चिंता की बात नहीं है और पैनिक की भी जरूरत नहीं है. हमारे देश मे म्यूटेशन का कोई सिग्नल नहीं देखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि यूके में वायरस के म्यूटेशन में देखा गया है कि इससे एक दूसरे में संक्रमण ज्यादा फैलता है. कोरोना का ब्रिटेन में नया और खतरनाक स्ट्रेन आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑफ प्रोसीज़र जारी किया गया है. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi
Recommended