Coronavirus New Strain: India पहुंच गया नया स्ट्रेन ?, देखें एक्सपर्ट क्या बोले | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The new form of Corona virus, which started in Britain, has caused panic all over the world. Many countries of the world including India have stopped flights coming from Britain. However, experts speculate that this new strain of coronavirus may have already reached India. Giving this information on Tuesday, experts have emphasized on genome sequencing based surveillance to detect this new strain and prevent further spread.

ब्रिटेन में शुरू होने वाले कोरोना वायरस के नए रूप ने पूरी दुनिया में दहशत पैदा कर दी है। भारत समेत दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी है. हालांकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि ऐसा संभव हो कि कोरोनावायरस का ये नया स्ट्रेन पहले ही भारत पहुंच गया हो। मंगलवार को विशेषज्ञों ने ये जानकारी देते हुए इस नए स्ट्रेन की पता लगाने और आगे इसका प्रसार रोकने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग आधारित निगरानी करने पर जोर दिया है।

#Covid19NewStrainInBritain #Coronavirus #IndiaCoronavirus
Recommended