सर्दियों में आग के पास ज्यादा देर तक ना बैठें अस्थमा के मरीज, इन बातों का विशेष ध्यान । Boldsky

  • 3 years ago
The winter season brings with it many kinds of troubles. In this season, problems like colds, colds, fever bother people a lot. This season is also very disturbing for asthma patients. Asthma patients have to take special precautions in winter, because during this season the phlegm becomes more and the respiratory tract starts to shrink. If a person is suffering from asthma then special care should be taken during winter.

सर्दियों का मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आता है. इस मौसम में सर्दी-जुकाम, बुखार जैसी समस्या लोगों को बहुत परेशान करती हैं. यह मौसम अस्थमा के मरीजों के लिए भी काफी परेशान करने वाला होता है. अस्थमा के मरीजों को सर्दियों में विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि इस मौसम में कफ ज्यादा बनता है और श्वास नली सिकुड़ने लगती हैं. अगर कोई व्यक्ति अस्थमा से पीड़ित है तो उसका सर्दियों में विशेष ध्यान रखना चाहिए.

#Winter

Recommended