National Mathematics Day: Srinivasa Ramanujan को समर्पित है ये दिन, जानें खास बातें । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
National Mathematics Day is celebrated every year on December 22 to recognize the achievements of the Indian Mathematician Srinivasa Ramanujan who was born on this date in 1887.

22 दिसंबर के दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। ये दिन महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के रूप में मनाया जाता है. देश भर के स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय गणित दिवस को मनाया जाता है. आज के दिन देश और दुनिया के विशेषज्ञ गणित में श्रीनिवास रामानुजन के योगदान को याद करते हैं. आइये इस खास मौके पर जानते हैं कि श्रीनिवास अयंगर रामानुजन कौन थे?

#NationalMathematicsDay #December22 #SrinivasaRamanujan
Recommended