खट्टी डकारों से है परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, झटपट मिलेगा आराम | Boldsky
  • 3 years ago
Sour belching is a common problem, which occurs in almost everyone at some time, but due to this sometimes there is a feeling of severe burning sensation in the throat, stomach and chest. Actually, people go to food and drink unknowingly, due to which many people are negligent, due to which such stomach related problems arise. It is believed that eating a high-protein diet and drinking alcohol can also cause sour belts, which is the main reason for digestion problems. If you also have a problem of sour belching then you can try these home remedies. This will give you relief.

खट्टी डकार आना एक आम समस्या है, जो लगभग हर किसी को कभी न कभी होती ही है, लेकिन इसकी वजह से कभी-कभी गले, पेट और सीने में तेज जलन का भी अहसास होता है। दरअसल, खान-पान में जाने-अनजाने में लोग कई तरह की लापरवाही कर देते हैं, जिसके कारण पेट से जुड़ी ऐसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। माना जाता है कि ज्यादा प्रोटीन वाले आहार लेने और शराब पीने से भी खट्टी डकार आ सकती है यानी इसका मुख्य कारण पाचन से जुड़ी दिक्कतें ही हैं। अगर आपको भी खट्टी डकार की समस्या होती है तो आप इन घरेलू नुस्खों के आजमा सकते हैं। इससे आपको राहत मिलेगी।

#Burp #Sourbelching
Recommended