Ajinkya Rahane feels Team India will Miss Ishant Sharma against Australia | Oneindia Sports
  • 3 years ago
India vice-captain Ajinkya Rahane on Tuesday conceded that pacer Ishant Sharma's absence is a "big miss" but side-stepped queries on his team's possible first XI combination for the opening Day/Night Test against Australia starting here on Thursday. Rahane, who is expected to lead in the last three Tests after regular skipper Virat Kohli goes on paternity leave, also spoke about how pink ball's increased pace off the pitch during the 40-50 minutes of the twilight session, will be the biggest challenge.

आईपीएल के दौरान ईशांत शर्मा चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो पूरे आईपीएल से बाहर हो गए. इशांत शर्मा को फिर नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाना पड़ा. जहाँ वो पूरी तरह से फिट तो हो गए. पर बीसीसीआई ने बिना रिस्क लेते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरिज से बाहर कर दिया. यानी कि इस बार भारत के इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करते हुए दर्शक नहीं देख पाएँगे. इशांत शर्मा के जाने की वजह से टीम इंडिया को बहुत नुक्सान हुआ है. टेस्ट क्रिकेट में विगत वर्षों में इशांत ने पेस अटैक को लीड किया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें खेलना काफी पसंद है. लेकिन, टीम इंडिया को उन्हें मिस करने वाली है. भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाने ने इशांत शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

#IshantSharma #AjinkyaRahane #INDvsAUS
Recommended