Ravi Shastri ने Rohit Sharma, Ishant Sharma को जल्दी Australia आने को कहा| Oneindia Sports
  • 3 years ago
ndia head coach Ravi Shastri has said that it was important for injured players Rohit Sharma and Ishant Sharma to be on the flight for Australia in the next 3 or 4 days or else it will become difficult for them to feature in the red-ball series. Ravi Shastri, while talking to ABC Sport, has reckoned that featuring in the Test series will get difficult for Rohit and Ishant if they are advised to rest for a longer duration. A 14-day quarantine is mandatory in Australia due to the coronavirus pandemic and that will make it necessary for the two senior players to land in the country by November 26 if they want to feature in their side's final practice match against Australia A from December 11. The first Test match is scheduled to commence in Adelaide from December 17.

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. इशांत शर्मा और रोहित शर्मा को अल्टीमेटम दे दिया है. रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर अगले दो चार दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों खिलाड़ी रवाना नहीं होते हैं. तो फिर आगे मुश्किल होगा. रवि शास्त्री चाहते हैं कि रोहित शर्मा और इशांत शर्मा प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लें. और इसके बाद एडिलेड टेस्ट मैच में. क्योंकि बिना अभ्यास मैच खेले मुमकिन नहीं है कि पहले ही मैच में रोहित खेलने उतर जाए. चूँकि, पिंक बॉल टेस्ट खेलने के लिए कम से कम अभ्यास होना चाहिए. और सबसे जरुरी बात ये है कि पांच दिनों का मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट होने चाहिए. रवि शास्त्री ने कहा कि यह पहले ही तय हो गया था कि चोट के कारण रोहित सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. वे यह देखना चाह रहे थे कि उन्हें कितने आराम की जरूरत है, क्योंकि आप ज्यादा लंबे समय तक विश्राम भी नहीं कर सकते हैं.

#RohitSharma #IshantSharma #RaviShastri
Recommended