Suresh Raina ने बताया, Team India को खल रही है उनके जैसे खिलाड़ियों की कमी| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Back in the day, he had the happy knack of breaking partnerships and Suresh Raina knows it more than anyone else how having multiple part-time options lends balance and versatility to every team, something India is missing these days. With all-rounder Hardik Pandya not bowling after his back surgery, India is playing without a sixth bowling option, who can roll his arm over and be a partnership-breaker, in just concluded limited over series against Australia.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है, अब दोनों टीमों की नज़र 17 दिसंबर से शुरू होने जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज पर है। टी20 सीरीज जहां टीम इंडिया ने जीता तो वही वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने गवाया भी। एक्सपर्ट्स की माने तो मौजूदा समय में भारतीय टीम को जो सबसे बड़ी कमी खल रही है वो है छठा गेंदबाज़। इसी पर बात करते हुए सुरेश रैना ने भी अपनी राय रखी है। सुरेश रैना ने इशारों इशारों में कहा की टीम इंडिया को उनके जैसे खिलाड़ी की कमी महसूस हो रही है।

#SureshRaina #cricketnews
Recommended