वीडियो कांफ्रेंसिंग में 12 ग्राम पंचायतों से चर्चा की गई

  • 3 years ago
वीडियो कांफ्रेंसिंग में 12 ग्राम पंचायतों से चर्चा की गई शाजापुर, मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चयनित 12 ग्राम पंचायतों से कोरोना महामारी, पेयजल की उपलब्धता, निर्माण कार्य, पंचायतों के बजट आवंटन, रोजगार मूलक कार्यों एवं विभिन्न समस्याओं पर चर्चा एवं समीक्षा की गई इस दौरान ग्राम पंचायत से सरपंच, रोजगार सहायक एवं ग्राम के अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे मंगलवार 08 दिसंबर 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत हरणगांव, मकोड़ी एवं जरखी सकरई शामिल होगी। इसी तरह जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत बड़ीगांव, कमरदीपुर एवं सलसलाई, जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत बमुलियामुछाली, खरदौनखुर्द एवं लसुड़ियापातला तथा जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत चित्तौड़ा, मगरोलामायापुर एवं निशाना शामिल रही। वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग शाजापुर के विभाग प्रमुख/शाखा प्रभारी एवं जिला पंचायत शाजापुर से मनरेगा एवं पंचायती राज के बारे में बातचीत की गई।

Recommended