पंचायतों से संबंधित दिशा निर्देश के लिए 'कंट्रोल रूम' की स्थापना

  • 3 years ago
आगर-मालवा। जिले के गांवों में फैलते संक्रमण को लेकर प्रशासन अधिक अलर्ट हुआ है। 24 अप्रैल को जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा ने कोरोना वायरस के वर्तमान प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए पंचायतों से संबंधित दिशा निर्देश के लिए कंट्रोल रूम' की स्थापना एवं संचालन के निर्देश जारी किए हैं। कोविड 19 महामारी से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी प्रतिदिन क्षेत्र व जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना वायरस महारी से संबंधित समस्याओं के निराकरण व जनपद पंचायतो व पर्यवेक्षक अधिकारी व क्वारंटाइन सेंटर प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निर्देशों का पालन करना भी सुनिश्चित करेंगे। परियोजना अधिकारी मनोज शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 07362292065 है।

Recommended