Farmers Protest का चेहरा बने किसान Sukhdev Singh ने खुद बताई इस तस्वीर की हकीकत | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Last week, on Friday, the police had released sticks and tear gas shells at the farmers to prevent the farmers from going to Delhi under the Farmers Protest on the Singhu border between Delhi and Haryana. A picture during this incident went viral, in which an elderly farmer is seen beating a young man with sticks. This picture created a lot of uproar on social media.

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर बवाल मचा हुआ है. इसी बवाल के दौरान बहस का विष बन गया एक बुजुर्ग किसान की तस्वीर. जिसमें बुज़ुर्ग किसान को एक जवान लाठी से मारते हुए दिख रहा है. राहुल गांधी ने भी ये तस्वीर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था, जिसके जवाब में बीजेपी के IT cell प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि इस तस्वीर में सिर्फ़ आधा सच है असल में किसान को जवान ने लाठी नहीं मारी, हालांकि, बाद में Twitter ने मालवीय के ही ट्वीट पर 'Manipulated Media' का लेबल लगा दिया.

#FarmersProtest #SukhdevSingh #OneindiaHindi
Recommended