Guru Nanak Jayanti 2020: आज मनाया जा रहा प्रकाश पर्व, जानिए इस दिन का महत्व | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
This auspicious day marks the birth anniversary of the first Sikh guru, Guru Nanak. One of the most sacred festivals in Sikhism, this year, Guru Nanak Jayanti will be observed on November 30, 2020. Guru Nanak was the founder of Sikhism. He was born on Puranmashi of Kattak in 1469, according to the Bikrami calendar. As per Bhai Bala Janamsakhi, Guru Nanak was born on the full moon of the Indian lunar month Kartik. Sikhs celebrate Guru Nanak’s Gurupurab around November for this reason.

आज का दिन बहुत ही विशेष है. आज प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. आज ही कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली भी है. गुरु पर्व का सिख धर्म में बहुत ही महत्व है. हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. गुरु पूर्णिमा को हर्षोल्लास के साथ महापर्व के रूप में मनाया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिख धर्म में श्रद्धा रखने वाले लोगों सच्चे मन से मत्था टेकने गुरुद्वारे पहुंचते हैं और गुरु नानक देव जी से आशीष लेते हैं. इस दिन सभाओं में गुरु नानक देव के द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है.

#GuruNanakJayanti #KartikPurnima #OneindiaHindi
Recommended