Cyclone Nivar: Tamilnadu में कमजोर पड़ा 'निवार',पेड़ गिरे,रिहायशी इलाकों में जलभराव | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Due to cyclonic storm 'Prevention', a huge landslide has occurred in the town of Marakkanam, about 30 km from Puducherry. Due to this, three people have died in Tamil Nadu. However, now the cyclonic storm has weakened. Prevention is now weak and has moved from very serious category to serious category. According to the India Meteorological Department, it hit 120 kmph speed of 100-110 km per hour as it hit the coast at 2:30 am on 26 November. However, heavy rains caused flooding in many areas of Tamil Nadu and Puducherry. The situation has arisen.

चक्रवाती तूफान 'निवार' की वजह से पुडुच्चेरी से करीब 30 किलोमीटर दूर मरक्कनम शहर में भारी भूस्खलन हुआ है. इस कारण तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, अब चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया है. निवार अब कमजोर होकर अति गंभीर श्रेणी से गंभीर श्रेणी में आ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 26 नवंबर को तड़के 2:30 बजे तट से टकराने के साथ इसकी 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार घटकर 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई.हालांकि, तमिलनाडु और पुडुच्चेरी के कई इलाकों में भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.



#CycloneNivar #Tamilnadu #Puducherry
Recommended