Cyclone Burevi : Tamilnadu से टकराएगा तूफान,Thiruvananthapuram में फ्लाइट्स सस्पेंड |वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Cyclone 'Burevi' has now weakened and turned into a low pressure area. It is likely to collide between Pamban and Tuticorin in Tamil Nadu in the afternoon. Meanwhile, flights have been stopped at many airports in South India. All flights to and from Tuticorin have been suspended. All flights have been suspended at Thiruvananthapuram Airport in Kerala from 10 am to 6 pm due to the cyclone.

चक्रवात 'बुरेवी'अब कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. तमिलनाडु के पंबन और तूतीकोरिन के बीच उसके दोपहर में टकराने की संभावना है. इस बीच दक्षिण भारत के कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स को रोक दिया गया है. तूतिकोरिन से जाने वाली और वहां आनेवीली सभी उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया है.केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर भी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सभी उड़ानों को चक्रवात की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है.

#CycloneBurevi #Kerala #Tamilnadu
Recommended