सर्दियों में रोज खाएं एक संतरा, इन समस्याओं में होगा फायदेमंद | Benefits of Eating Orange in Winter
  • 3 years ago
सर्दियों का मौसम आने वाला है और वो अपने साथ कई बीमारियों को भी साथ लाता है और चूंकि कोरोना वायरस पहले से ही दुनियाभर में तबाही मचा रहा है, ऐसे में बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। सर्दियों में आने वाले फलों में सबसे बेहतर और स्वादिष्ट फल संतरा को ही माना जाता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं। इस फल के सेवन से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं।

The winter season is about to come and it brings many diseases along with it and since the corona virus is already causing havoc around the world, one needs to be very cautious. Orange is considered to be the best and delicious fruit in winter. It contains nutrients like Vitamin A, Vitamin B, Vitamin C, Calcium, Magnesium and Potassium. Consuming this fruit has many health benefits.

#WinterCare #Orange #BestFruit
Recommended