Mitchell Swepson challenges Virat Kohli ahead of Border-Gavaskar Trophy |Oneindia Sports
  • 3 years ago
Uncapped Australia leg-spinner Mitchell Swepson knows it will be difficult to break into the XI in the four-match Test series against India as Nathan Lyon is the premier spinner of the side but the youngster said he will be ready for the challenge if given an opportunity against a ‘world-class’ Indian batting line-up.When asked about the prospect of bowling against India captain Virat Kohli, who will be available only for the first pink ball Test match in Adelaide before flying back home for the birth of his first child, Swepson said he always wanted to challenge himself against the best.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरिज के लिए टीम का एलान कर दिया है. पांच नए चेहरों को मौका मिला है. जिसमें से एक नाम मिचेल स्वेपसन का भी है. जी हाँ, मिचेल स्वेपसन को ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह मिली है. कितने मैच खेल पाएंगे. ये जस्टिन लैंगर और टिम पेन ही जानते हैं. पर इतना तो तय है कि मौका मिलने पर ये खिलाड़ी जलवा बिखरने को तैयार है. मिचेल स्वेपसन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की उम्मीद में हैं. और भारत के खिलाफ अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को आउट करने के फिराक में हैं. सीरिज से पहले उन्होंने विराट कोहली के विकेट को निशाना भी बना लिया है. और भारतीय कप्तान को लेकर बड़ा बयान भी दिया है.

#MitchellSwepson #ViratKohli #INDvsAUS
Recommended