India tour of Australia : Date & Venues announced for Border-Gavaskar Trophy 2020-21|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Cricket Australia (CA) on Wednesday ticked off on the Test series beginning in Brisbane on December 3 before heading to Adelaide from December 11 and Melbourne and Sydney for the traditional Boxing Day and New Year Tests.But India’s refusal to play with the pink ball has vanished, with Virat Kohli desperate to prove his side can win in Australia’s preferred conditions. Two years ago Kohli’s India took out a 2-1 series victory against an Australian side missing banned batsmen Steve Smith and David Warner.

कोरोना काल में कम से कम भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर तो निकलकर सामने आ रही है. पहले खबर आयी कि आईपीएल इस साल शुरू हो सकता है अक्टूबर महीने से. और अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज का ऐलान कर दिया है. जी हाँ, चार मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों टीमें खेलेगी. और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेड्यूल जारी कर दिया है. सीरीज का पहला मैच 3 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम के मुताबिक पहला टेस्ट 3 दिसंबर से ब्रिसबेन में होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 11 दिसंबर से एडिलेड में होगा.

#DavidWarner #SteveSmith #INDvsAUS

Recommended