Steve Smith challenges Jasprit Bumrah, Shami to bowl Short in Test Series| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Australia's batting stalwart Steve Smith has started playing mind games ahead of the much-anticipated Border-Gavaskar series as he challenged India pacers to bring on short bowling. Steve Smith's supposed vulnerability against the short ball was visible during New Zealand's last tour of Australia where he fell four times to Neil Wagner as the Black Caps set fields for short-pitched bowling. India's pace quartet of Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Ishant Sharma and Umesh Yadav played an important role in India's success in 2018.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आगामी टेस्ट सीरिज से पहले ही माइंडगेम खेलना शुरू कर दिया है. साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजों को स्टीव स्मिथ ने चुनौती दे दी है. स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा अगर गेंदबाज उन्हें छोटी गेंद डालते हैं तो. स्टीव स्मिथ उन छोटी गेंद को फेस करने के लिए तैयार बैठे हैं और गेंदबाजों का सामना भी करेंगे. गौरतलब है कि छोटी गेंद स्टीव स्मिथ की कमजोरी रही है. और जब से एशेज सीरिज में उन्हें छोटी गेंद पर चोट लगी थी. इसके बाद से विपक्षी टीम ने स्टीव स्मिथ को जानबुझकर छोटी गेंद फेंकने की रणनीति बनाने लगी. इसका मुजाहिरा हमलोगों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज में देखी थी.

#SteveSmith #ViratKohli #TeamIndia
Recommended