BCCI thinking over to add one more team in IPL 2021 says reports | Oneindia Sports

  • 4 years ago
Considering the 13th edition was scheduled to be played in March but was postponed for November 2020 due to the COVID-19 pandemic, it was earlier reported that the BCCI might cancel the mega auction scheduled for next year as there wasn’t much time left for the forthcoming edition of the IPL. However, as reported by The New Indian Express, the Indian board has already informed the franchises to start preparing for the mega auction. “The BCCI has told us to be prepared for an auction in a couple of months.

ऐसी खबरें आ रही थी कि आईपीएल का मेगा ऑक्शन इस साल रद्द हो गया है. अब 2022 में मेगा ऑक्शन होगा. जब सभी खिलाड़ियों को फिर से नीलामी में उतारा जाएगा. पर अब खबरें ये आ रही है कि बीसीसीआई इसी साल मेगा ऑक्शन करवाने का सोच रही है. फिर से सभी खिलाड़ी नीलामी के बाजार में उतरेंगे. और फ्रेंचाईजी मनचाहा और अपने प्लान के अनुसार खिलाड़ियों को चयन करेंगे. मुमकिन है कि आने वाले दिनों में इस बात का भी पता चल जाएगा और आधिकारिक तौर पर मेगा ऑक्शन के डेट का एलान हो. पर सबसे बड़ी खबर निकलकर ये सामने आ रही है कि 2021 में 9 टीमें देखने को मिल सकती है.

#IPL2020 #IPL2021 #Ahmedabad

Recommended