RCB vs DC: Virat Kohli एंड कंपनी ने इन दो गलतियों की वजह से गंवाया टॉप 2 का टिकट| Oneindia Sports

  • 4 years ago
Two top-of-the-pile teams spiraling so fast that elimination from the tournament seemed a rude possibility, it had to come down to who kept a steady head and stayed afloat. Delhi Capitals did just that. They came out with such a clinical show against Royal Challengers Bangalore that it never looked like they were a team which came into this match having suffered four heavy defeats on the bounce.

अबुधाबी में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 55वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने ना सिर्फ प्लेऑफ के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया, बल्कि अब वह अंकों के लिहाज से दूसरे नंबर पर भी पहुंच गई है। हालांकि इस हार के बावजूद बैंगलोर भी प्लेऑफ में पहुंच गई है। इस मैच में हार जीत इस लिए भी अहम थी क्युकी जीतने वाली टीम टॉप 2 में पहुंच गयी और प्लेऑफ में टॉप 2 टीम को खिताब जीतने के लिए 1 मैच अतिरिक्त खेलने का मौका मिलता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को हार से वैसे तो कोई ख़ास नुक्सान नहीं हुआ लेकिन टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर आ गयी है, और ज़ाहिर है विराट कोहली एंड कंपनी ने पॉइंट्स टेबल पर टॉप 2 में पहुंचने की उम्मीद की होगी। तो ऐसा क्या हुआ की विराट कोहली एंड कंपनी वो हासिल नहीं कर पायी जिसकी चाहत टीम ने की, ऐसी कौनसी गलतियां टीम ने कर दी जिसकी वजह से टीम को आखिरी लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस वीडियो में हम आपको विराट कोहली एंड कंपनी द्वारा की गयी 2 गलतियों के बारे में बताते हैं जो टीम की हार की बड़ी वजह बनी।

Recommended