Kartik Maas 2020: कार्तिक मास में स्नान करने के होते हैं ये नियम | Boldsky

  • 4 years ago
Karthik month is about to start after Sharad Purnima. During the month of Kartik, women and young women take a Kartik bath to wish their family well. Taking bath in Brahmamuhurta in the morning in Kartik month is very important. In the scriptures, the law of bathing in the holy river, lake, lake or in your house before sunrise is mentioned in Kartik month.

शरद पूर्णिमा के बाद कार्तिक मास प्रारंभ होने ही वाला है। कार्तिक माह के दौरान महिलाएं और युवतियां अपने परिवार की मंगलकामना के लिए कार्तिक स्नान करती हैं। कार्तिक माह में प्रात: ब्रह्ममुहूर्त में स्नान करने का बहुत महत्व होता है। शास्त्रों में कार्तिक माह में पवित्र नदी, सरोवर, तालाब अथवा अपने घर में ही सूर्योदय से पहले स्नान करने का विधान बताया गया है। और वहीं कार्तिक माह के दौरान कुछ कार्यों को ना करने के बारे में भी शास्त्रों में कहा गया है।

#kartikmaas2020 #Kartikmaassnan #Kartikmaaskaam

Recommended