विकास भवन सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक

  • 4 years ago
शामली; विकास भवन सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि प्रशन्न चैधरी ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों ने एकता के साथ आजादी का बुगुल बजाया था। उन्होंने कहा कि इंसान किसी भी धर्म का हो लेकिन उसका सबसे बड़ा धर्म भारतीयता है। उन्होंने कहा कि हमारे भारतवासी होने का अर्थ तभी साकार होता है जब हम सभी धर्मों के लोग आपस में मिल-जुलकर प्रेम व एकता के साथ एक-दूसरे के त्यौहारों को आपसी भाईचारे में हर्षोंल्लास व शांति पूर्ण वातावरण में मनाये। जिला पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि ने जिला एकीकरण समिति की बैठक में उपस्थित सभी धर्म गुरूओं, अधिकारियों, समाजसेवियों से कहा कि वह निस्वार्थ एवं निष्पक्ष होकर जनपद की तरक्की एकता के लिये कार्य करें। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा गंगा, जमुना तहजीब के लिये जाना जाता है। इसे आगे बनाये रखने एवं उसकी बेहतरी के लिये पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग निवास करते है तथा उनका आपसी प्रेम व भाईचारा अपने आप में विश्व में एक मिशाल है। इस मौके पर विकास अधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Recommended